लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद चुप्पी साधे बैठे उपेंद्र कुशवाहा अचानक से बिहार सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बड़ा घोटाला होने का दावा किया है. कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में समाज कल्याण विभाग के अंदर मोबाइल फोन घोटाला हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज प्रेस सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि समाज कल्याण विभाग ने अक्टूबर 2018 में जिस स्मार्टफोन की खरीद की उसका भुगतान वास्तविक कीमत से ज्यादा किया गया. कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि जिस स्मार्टफोन के लिए 9100 रूपये के दर से भुगतान किया गया उसकी कीमत बाजार में उस वक्त सात हजार से भी कम थी. कुशवाहा ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग में वर्ष 2018 में लगभग 33914 स्मार्टफोन खरीदे जिसके लिए 31 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की गई. विभाग ने जिस स्मार्टफोन की खरीद की वह उस वक्त अपने फीचर्स के कारण आउटडेटेड हो चुका था. बावजूद इसके ज्यादा कीमतों पर उस स्मार्टफोन की खरीद क्यों की गई? यह किसी घोटाले की तरफ इशारा करता है. आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






