लखीमपुर खीरी|बेहजम खीरी विकास खण्ड बेहजम क्षेत्र के सरैयां गांव मे कोटेदार इन्द्रजीत उर्फ (अनिल )के पास रासन लेने गये लाभार्थी जीतेन्द्र व रामसनेही पुत्र बेचेलाल रामदेवी पत्नी रामकुमार मानपुर ग्राम पंचायत अकबरपुर जिनके कार्डो को फाड कर फेंका और राशन भी नही दिया उल्टे दो थप्पङ भी लगा दिया और कहा कि तुमको जो करना हो कर लो जाकर हम किसी से नही डरते हमारा कोई कुछ नही बिगाङ पायेगा जिससे पीङित ने लिखित तहरीर पुलिस चौकी बेहजम को देकर कार्यवाही की माँग की वही एक तहरीर खण्ड विकास अधिकारी बेहजम को भी लिखित मे दी कोटेदार की इस दबंगयी से लाभार्थियो मे काफी आक्रोश ब्याप्त है कि आखिर लाभार्थी का कहना है कार्ड फाङकर फेकने व मारने की क्या जरूरत थी हम तो सरकार के द्वारा दिये जाने राशन को लेने गये थे पीङित परिवार इस बात से काफी आहत है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






