लखीमपुर| औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के गाँव केमटा बनवारी गाँव के लडके ने कल थाना मछरेटा जिला सीतापुर क्षेत्र की लडकी को फोन पर अपने गाँव बुलाया। जब लडकी के परिजनो को पता चला तो वो तुरंत थाना मैगलगंज पहुचे। वही औरंगाबाद चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए। प्रेमी जोडे को पकड लिया। जब लडका लडकी से बात की गयी। तो दोनों ने बताया की हम बालिग है। हम लोग अपनी मर्जी से शादी करगे। वही चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने दोनों परिवार के लोगो से बातचीत करके। चौकी परिसर मे बने मंदिर मे ही शादी करा दी। इसी कार्यो को लेकर मैगलगंज पुलिस हर पल चर्चा मे बनी हुई है। वही चौकी औरंगाबाद क्षेत्र बुद्धजीवी लोग चौकी इंचार्ज की कार्यो की जमकर तारीफ करते देख रहे है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






