लखीमपुर खीरी| मैगलगंज पुलिस लगातार गरीबों के साथ खडी दिखती हैजी हा आज फिर औरगाबाद पुलिस टीम ने एक गरीब की ललता की आज मदद की। गरीब ललता ओदरहा गाव का रहने वाला था। जो आज अपनी फरियाद लेकर चौकी ईन्चार्ज औरगबाlद के पास आये। और बताया की गाव के कोटेदार साहब हमे राशन नही दे रहे। लालता की गरीबी की हालत देख चौकी ईन्चार्ज जगपाल सिंह ने बाबा को कुर्सी पर बैठा कर ठंडा पानी पिलाया। फिर बाबा ने अपना दुख रो रोकर चौकी पुलिस को बताया कि साहब पहने को हमारे पास पहने खाने को कुछ नहीगरीबी को देख चौकी ईन्चार्ज औरगाबाद जगपाल सिंह ने गरीब व्यक्ति को तुरंत धोती, कुत्ती, अगोछा, जूता व राशन समग्री के लिये आर्थिक मदद भी की। मदद पाकर बाबा के आखो से फिर छलके आशु बाबा ने चौकी ईन्चार्ज के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। ऐसे ही कामों को लेकर दरोगा जगपाल सिंह लगातार चर्चा मे बने रहते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






