लखीमपुर|थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम दतेली निवासी सत्य प्रकाश पुत्र श्री राम अपनी बाइक से किसी निमंत्रण से वापस आ रहा था की ग्राम घरथनियां के पास अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी और बोलेरो चालक बोलेरो सहित भाग निकला, जोरदार टककर से मौके पर ही सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया मौके पर पहुंची पीआरवी 100 ने मृतक के ही मोबाइल से परिजनों को सूचना दी आनन-फानन में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सत्य प्रकाश को सीएचसी गोला पहुंचाया डाक्टरों ने जांच करने के बाद सत्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर औपचारिक कार्रवाई में जुट गई है मसाला
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






