प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय विदेश दौरे के अंतिम दिन रविवार को श्रीलंका पहुंचे. कोलंबो एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. उनकी अगवानी श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने की. बता दें कि पीएम मोदी ईस्टर के दौरान श्रीलंका में हुए बम विस्फोट के बाद पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. यहां उनका राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की मौजूदगी में आधिकारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सचिवालय में वृक्षारोपण किया. इसके बाद उनकी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ बैठक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर श्रीलंका के जिस चर्च में आतंकी हमला हुआ था वहां पहुंचे. उन्होंने यहां आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास है कि श्रीलंका फिर से उठेगा. आतंक के कायरतापूर्ण कृत्य श्रीलंका की भावना को नहीं हरा सकते. भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.' पीएम मोदी रविवार सुबह करीब 11 बजे कोलंबो के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर विमान से उतरते समय हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद बच्चों से भी बातचीत की. बच्चों ने प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का गुलदस्ता भी दिया. पीएम मोदी ने श्रीलंका पहुंचने पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट किया कि श्रीलंका आकर खूश हूं. चार साल में यह मेरी तीसरी श्रीलंका यात्रा है. उन्होंने कहा है कि भारत कभी भी अपने मित्रों को नहीं भूलता है जब उन्हें जरूरत होती है. श्रीलंका में हुए भव्य स्वागत से खुशी हुई. प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच आतंकवाद, निवेश समेत कुई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी श्रीलंका यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2017 में श्रीलंका की यात्रा की थी. श्रीलंका में पीएम मोदी का काफी व्यस्त शेड्यूल है. रविवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ के साथ पीएम दिन का खाना खाएंगे. दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पीएम मोदी श्रीलंका के नेता विपक्ष के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद मोदी श्रीलंका की तमिल नेशनल एलायंस के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी एक और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी 3 बजे भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए भी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपला सिरिसेना भारत आए थे. इसके बाद उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को ट्विटर के जरिए बधाई दी थी. इस ट्वीट में ही उन्होंने पीएम मोदी को श्रीलंका आने का न्योता दिया था और लिखा था- जल्द आइए श्रीलंका में आपका स्वागत है. इससे पहले शनिवार को मालदीव पहुंचे थे. नरेंद्र मोदी ने मालदीव की संसद में आतंकवाद को लेकर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पानी अब सिर के ऊपर से जा रहा है. अब भी कुछ लोग गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट में फर्क करने की गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






