Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 6:15:27 AM

वीडियो देखें

पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर भारती ने सिद्धार्थनगर पुलिस महकमे में किया भारी फेर बदल।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर भारती ने सिद्धार्थनगर पुलिस महकमे में किया भारी फेर बदल।
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विकास शुक्ल की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0धर्मवीर सिंह ने कानून व्यवथा को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग में बड़े पैमाने फेर बदल किया है। सिद्धार्थनगर के 35 निरीक्षक/उपनिरीक्षक सहित कई थाना प्रभारीयो/थानाध्यक्षो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
इन लोगो के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं —नि0सत्येन्द्र कुमार को अपराध शाखा से प्रा0नि0इटवा,नि0 अवध नारायण यादव को प्रा0नि0थाना इटवा से प्रा0नि0थाना लोटन,नि0 राम आशीष यादव को प्रा0आई0जी0आर0एस/माफिया सेल से प्रा0नि0खेसरहा,नि0 गोपाल स्वरूप बाजपेयी को प्रा0नि0चुनाव सेल से प्रा0नि0 जोगिया उदयपुर,उ0नि0 विजय कुमार दूबे को थानाध्यक्ष खेसरहा से थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर,उ0नि0महेन्द्र चौहान को थाना गोल्हौरा से थानाध्यक्ष गोल्हौरा,उ0नि0 राजकुमार यादव को थाना बाँसी से थानाध्यक्ष चिल्हिया,उ0नि0मनोज कुमार सिंह को स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मोहना,उ0नि0अंजनी कुमार राय को थानाध्यक्ष मोहना से थानाध्यक्ष उसका बाजार,उ0नि0हरी नारायन दीक्षित को चुनाव सेल से थानाध्यक्ष भवानीगंज,नि0बृजेश यादव को प्रा0नि0थाना लोटन से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा,नि0मनोज कुमार त्रिपाठी को प्रा0नि0थाना त्रिलोकपुर से अपराध शाखा,उ0नि0रामेशवर यादव को थानाध्यक्ष चिल्हिया से वरिष्ट उ0नि0 थाना इटवा, नि0रवीन्द्र कुमार सिंह को प्रा0नि0थाना उसका से प्रा0डी0सी0आर0बी0,नि0विनोद कुमार राव को प्रा0नि0 थाना गोल्हौरा से प्रा0ए0एच0टी0यू0,नि0ओम प्रकाश गौतम को प्रभारी ए0एच0टी0यू0 से एस0आई0टीचर,उ0नि0राधारमण यादव को प्रा0चौकी नौगढ़ से प्रा0चौकी कठेला,उ0नि0राजेश शुक्ला को चुनाव सेल से प्रा0चौकी नौगढ़। ,उ0नि0महेश सिंह को प्रा0चौकी हरिवंशपुर से प्रा0चौकी बढ़नी,उ0नि0अभिमन्यु सिंह को प्रतीक्षारत थाना त्रिलोकपुर से प्रा0 चौकी ककरहवा,उ0नि0राम प्रकाश चन्द्र को प्रा0चौकी बढ़नी से प्रा0चौकी खुनुवा,उ0नि0अवधेश कुमार सिंह को प्रा0चौकी खुनुवा से प्रभारी चौकी हरिवंशपुर,उ0नि0वीरेन्द्र मिश्र को थाना मिश्रौलिया से प्रा0चौकी सकारपार,उ0नि0सभाशंकर यादव को थाना गोल्हौरा से प्रा0चौकी पल्टा देवी,उ0नि0सर्वजीत यादव को थाना त्रिलोकपुर से प्रा0चौकी न्यायलय,उ0नि0राज कुमार को प्रा0चौकी कठेला से थाना डुमरियागंज,उ0नि0राम अशोक यादव को प्रा0 चौकी सकारपार से थाना सिद्धार्थनगर,उ0नि0वीरेन्द्र यादव को थाना खेसरहा से थाना मोहना, उ0नि0सत्य प्रकाश यादव को थाना बाँसी से थाना डुमरियागंज,उ0नि0 राम भवन पासवान को थाना मोहाना से थाना सिद्धार्थनगर,उ0नि0रिंकू तिवारी को थाना सिद्धार्थनगर से थाना डुमरियागंज,उ0नि0राजेश कुमार को थाना ढेबरुआ से थाना खेसरहा,उ0नि0दिनेश राजभर को थाना ढेबरुआ से थाना बाँसी,उ0नि0पप्पू सिंह यादव को प्रा0चौकी ककरहवा से थाना त्रिलोकपुर,उ0नि0रामानन्द यादव को प्रा0चौकी न्यायलय से थाना गोल्हौरा।
एसपी धर्मवीर भारती को उत्कृष्ठ पुलिसिंग के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में उन्हें 15 अगस्त को पुलिस महानिदेश द्वारा सम्मानीय भी किया जाएगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *