फतेहपुर /जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र में आज घटनाओं का सिलसिला जारी रहा किशनपुर थाना क्षेत्र में आज लगभग आधा दर्जन घटनाएं घटित हुई ताजा मामला अभी शाम 8:30 बजेका है जहां सूत्रों के अनुसार भुंजी पुत्र गोलीबाज निवासी मंडैयन थाना किशनपुर नशे में धुत नई मोटरसाइकिल से अपने घर मडैयन जा रहा था तभी चंदापुर निवासी मुनउवा सामने से साइकिल से आ रहा था तभी जीआईसी गढा के सामने साइकिल और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें भुंजी नशे में धुत बीच सड़क पर जा गिरा जिससे सर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
वही इस संबंध में किशनपुर थाना अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार पाल ने बताया घटना की सूचना मिली है पुलिस बल मौके पर भेज दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






