बेहजम खीरी :-
वैसे तो पूरे जेष्ठ मे संकट मोचन हनुमान जी का महीना होता है जिसमे प्रतिदिन जगह जगह भण्डारे व शर्बत का आयोजन किया जाता है जहाँ पर हजारो की संख्याओं मे राहगीर शर्बत व भण्डारे प्रसाद का आन्नद लेते है और बाला जी महराज का जैकारा बङी ही खुशी के साथ लगाते है इतनी भीषण गर्मी के चलते राहगीरो को ठंडा शर्बत पिलाना भी बहुत बङा पुण्य का काम है लाल्हनपुर तिराहे पर ठंङे शर्बत का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से चलता रहा और शाम 4 बजे तक चला जिसमे भारतीय किसान यूनियन बेहजम ब्लाक अध्यक्ष रवि तिवारी पत्रकार एकता संघ मंडल अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी भाकियू उपा0 अरविंद मिश्रा हेमनाथ वर्मा असफाक अली संघ सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव (कोटेदार )शिवनरायन छोटे भैया, शैलेश गुप्ता, धर्मेंद्र जयसवाल, हरिओम शुक्ला,सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






