भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई ने एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी है. घटना बिहार के बेतिया जिले की है. बुधवार रेणु देवी का भाई पिनू एक मेडिकल स्टोर में पहुंचा तो दुकानदार उसके स्वागत में खड़ा नहीं हुआ. इससे नाराज होकर पिनू ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. बहन का रुतबा और सत्ता के नशे में चूर पिनू की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. भाई ने पहले उस दुकानदार की दुकान में ही जमकर पिटाई की फिर उसे खींचकर पावर हाउस ले गया और वहां भी जमकर मारा. पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. बता दें कि रेणु देवी बेतिया से कई बार विधायक रह चुकी हैं. वह पूर्व में मंत्री भी रही हैं. उनके भाई पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, लेकिन बहन की आड़ में वह हमेशा बचता रहा है. बीजेपी नेता या उसके किसी रिश्तेदार के गुंडागर्दी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले हाल ही में गुजरात के एक विधायक के मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था. बीजेपी विधायक बलराम थवानी का एक महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने जोश में गलती होने की दलील दी. एनसीपी की महिला नेता से मारपीट पर अफसोस जताते हुए बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने कहा है कि मुझसे गलती हुई है, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. थवानी ने कहा कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं, पहले कभी ऐसा नहीं हुआ और ये मारपीट जानबूझकर नहीं की गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






