थाना नानपारा कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बघौली जंगल में कच्ची शराब की धधक रही है भठियां यही नहीं कई ऐसे गांव हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे जगदीश नगर जागीर रिकी राम पुरवा इटहा कहीं ऐसे गांव हैं जहां पर जोरो से धधक रही हैं भटिया लेकिन बहुत शर्म की बात है की कई ऐसे स्थान हैं जहां पर खुलेआम कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है जैसे मोहम्मदपुर पकरा जुड़ा जंगली बाबा चौराहा यह कई जगह खुलेआम कच्ची शराब बिकता है लेकिन शासन प्रशासन और आबकारी विभाग ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्या यही है योगी सरकार अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या करता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






