लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय बदमाश पुलिस के नाक में दम करके कई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। शहर में अपराध की बाढ़ सी आ गई है, इस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है जहां बेखौफ आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश असलहों से लैस बदमाशों ने तीन घरों में धावा बोलकर डकैती की सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार के लोगों को पीटा और लाखों रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने असलहे की नोक पर परिवारों को बंधक बना लिया और घर में घंटों लूटपाट की। जब परिवार वालों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने विरोध पर युवक के सिर पर लाठी से वार कर दिया। हो-हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उनपर बदमाश एलईडी टीवी फेंक कर भाग निकले।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी घटनास्थल की पड़ताल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर इस दुस्साहसिक घटना को अपनी फजीहत से बचने के लिए चोरी बताने पर तुली हुई थी। सूत्रों का कहना है पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर मीडिया के सामने चोरी होना बताकर बयान देने को कहा है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बंथरा थाना प्रभारी का दावा है कि जल्द ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी। सीओ कृष्णा नगर लालप्रताप सिंह ने बताया कि संतोष और बुद्धराम का परिवार सो रहा था। उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो पाई। लेकिन राम प्रताप जग गया था तो उसने विरोध किया। पीड़ितों ने पड़ोसी गांव के ही एक युवक पर आशंका जाहिर की है, उसकी तलाश की जा रहा है। छानबीन के बाद जल्द ही आरोपीगिरफ्तारहोगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






