महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन एसएन शुक्ला ने 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर के सूत्रों से अवगत कराया कि 51 यूपी बटालियन बलरामपुर के 9 कैडेट थल सेना कैंप के लिए चुने गए हैं इन के नाम इस प्रकार हैं मोहम्मद आरिफ एवं लालू प्रसाद यादव एमवाई यू इंटर कॉलेज उतरौला ऋषभ सिंह एवं सुशील कुमार शर्मा एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर सुनील कुमार पाठक तथा अमन सिंह महाराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच आरिफ खान एवं विनीत एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर तथा ओम गुप्ता जूनियर डिवीजन के कैडेट गांधी इंटर कॉलेज बहराइच का सिलेक्शन थल सेना कैंप के लिए किया गया है उपरोक्त एनसीसी कैडेटों को कर्नल विकास गोस्वामी कमांडिंग ऑफिसर 51 एपी बटालियन ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






