कल बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार होना है. कल शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम सामने आए हैं और इस लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं है. नीतीश मंत्रिमंडल में एक बार फिर जेडीयू के नेता श्याम रजक शामिल होंगे. इसके अलावा जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह भी मंत्री बनेंगे. कांग्रेस से जेडीयू में आए अशोक चौधरी भी मंत्री बनेंगे. जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव भी कल मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. साथ ही नीतीश अपने खास संजय झा को भी मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे. लक्ष्मेश्वर राय और जीतन राम मांझी की कैबिनेट में रहीं बीमा भारती भी मंत्री होंगी. अभी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में 11 मंत्री पद खाली हैं. कल 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा. इस लोकसभा चुनाव में नीतीश के दो मंत्री ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. ये दोनों जेडीयू से ही हैं. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस सांसद बने हैं. बता दें कि ललन सिंह बिहार सरकार में जल मंत्री थे वहीं दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन मंत्री का पदभार संभाल रहे थे. इसके अलावा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस पशु और मछली संसाधन मंत्रालय की कमान संभाल रहे थे. वहीं, मुजफ्फरपुर कांड को लेकर मंजू वर्मा ने समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. ऐसे में यह पद भी पहले से खाली है. गौरतलब है कि ललन सिंह ने बिहार की मुंगेर सीट से लोकसभ चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. ललन सिंह को यहां 528762 वोट मिले. वहीं दिनेश चंद्र यादव मधेपुरा से लोकसभा सांसद चुने गए. इस सीट पर उन्हें 624334 वोट मिले. इसके अलावा अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पशुपति कुमार पारस को 541310 वोट मिले. इस लोकसभा चुनवा में बिहार में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया. बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16 और एलजेपी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






