बहराइच जनपद के विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत राजा बौंडी के श्री जगतजीत ेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मे सैकड़ों गाय बंद इन गाय की व्यवस्था को देखने वाले व्यक्तियों ने बताया कि ग्राम पंचायत राजा बौंडी के प्रधान, ग्राम पंचायत घरहीरा नगदिलपुर सिलौटा के प्रधान, ग्राम पंचायत गुंजौली के प्रधान, व ग्राम पंचायत सांईगांव के प्रधान, ने मिलकर इन गायों को यहां पर बंद करवाया है लोगों ने यह भी बताया कि लगभग 200 गाय हैं आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे यह गाय खुले मैदान में भूख और प्यास से जूझ रही है जिले के सारे अधिकारियों के आंखों पर बंधी पट्टी हुई है आखिर यह पट्टी कब खुलेगी जो विकासखंड फखरपुर के ग्राम प्रधान व जिले के आला अधिकारी मिलकर कर रहे गोवंश की हत्या ऐसे ही ग्राम प्रधानों की दबंगई व जिला के आला अधिकारियों की दबंगई चलेगी तो महीना ही नहीं लगेगा गोवंश को खत्म करने में आखिर कौन है इसका जिम्मेदार।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






