Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, April 24, 2025 12:30:14 PM

वीडियो देखें

शान्ति व्यवस्था केे लिए ईदगाहों व मस्जिदों पर तैनात किये गये मजिस्टेªट

शान्ति व्यवस्था केे लिए ईदगाहों व मस्जिदों पर तैनात किये गये मजिस्टेªट

बहराइच 30 मई। जिला मजिस्टेªट शम्भु कुमार द्वारा रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार व ईद-उल-फितर त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में ईद-उल-फितर की नमाज अदा किये जाने वाले ईदगाह व मस्जिदों पर मजिस्टेªटों की तैनाती की गयी है। तैनात किये गये मजिस्टेªटों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने तैनाती स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार 31 मई व ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत 04 से 06 जून 2019 तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-230132 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर होंगे जो अपनी देख-रेख में कन्ट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त मजिस्टेªट प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव मो.न. 8318861330 वं तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा मो.न. 9454416038 ईदगाह सलारगंज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह मो.न. 9415284727 एवं जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र मो.न. 9454464804 ईदगाह दरगाह शरीफ, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह मो.न. 8513002259 व पूर्व जिला मंनोरंजनकर अधिकारी सुरेश कुमार उपाध्याय मो.नं. 9415482475 जामा मस्जिद काजीपुरा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पी.के. गुप्ता मो.न. 9415018193 व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव मो.न. 9454948744 को नानपारा मस्जिद बिसातखाना के सामने एवं चैकी चैक मस्जिद घण्टाघर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मो.न. 9454457340 व सहायक चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936 छावनी चैराहा मस्जिद तथा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव मो.न. 9415270608 व सहायक चकबन्दी अधिकारी आर.के. वर्मा मो.न. 9450426894 को शीशे वाली मस्जिद छावनी से चाॅदपुरा रोड मंसूरगंज के लिए मजिस्टेªट के रूप में तैनाती की गयी है।
इसी प्रकार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह मो.न. 9450451956 व जिला प्रोबेशन अधिकारी बी.पी. वर्मा मो.न. 7518024026 को बम्बईया मस्जिद खत्रीपुरा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार मो.न. 9336612860 व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. विश्राम मो.न. 9454814457 छोटी तकिया मस्जिद, उप निदेशक कृषि आरके सिंह मो.न. 9415171925 व सहा. चकबन्दी अधिकारी पुत्तनलाल मो.न. 8858819707 को बड़ी तकिया मस्जिद, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम मो.न. 80090919475 व सहायक चकबन्दी अधिकारी अवधेश कुमार मो.न. 9452542882 को मस्जिद चैहट्टा खत्रीपुरा, सहायक चकबन्दी अधिकारी मिथिलापति मो.न. 9451604929 को मोती मस्जिद तथा डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार मो.न. 9415333697 व खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी.एन. सिंह मो.न. 9415656979 मुनसरी मस्जिद सखैय्यापुरा पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा चकबन्दी अधिकारी द्वितीय हरिवंश कुमार मिश्र मो.न. 9453230499 व संतोष कुमार सिंह मो.न. 8528516145, उप दुग्ध विकास अधिकारी नत्थू सिंह मो.न. 9451752253, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा मो.न. 9450945315 व जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नाकर अस्थाना मो.न. 9918645255 की ड्यूटी रिज़र्व अधिकारी के तौर पर लगायी गयी है। सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील का सुपर जोनल मजिस्टेªट नामित किया गया है जो कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतयाः उत्तरदायी होंगे। सभी उपजिलाधिकारी अपने सहयोग के लिए तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य उपलब्ध अधिकारियों को मजिस्टेªट के रूप में तैनात कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। इसके अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के लिए सेक्टर मजिस्टेªट नामित किया गया है। अपर जिला मजिस्टेªट बहराइच पूरे जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओवर आल प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए सम्पूर्ण जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *