मैलानी खीरी थानाध्यक्ष सुनीत कुमार गठित टीम द्वारा बाँके गंज चौकी पृभारी दिनेश कुमार सिंह यादव आरक्षी गिरजेश कुमार आरक्षी राजेश त्रिवेदी आरक्षी हेमन्त कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चन्द्र शेखर उर्फ शेखर पुत्र तुलसी राम निवासी निपनिहा ग्रन्ट नं 11 थाना मैलानी जिला खीरी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अदद देशी तमन्चा 315 वोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बराबर कर धारा 3/25आई पी सी तथा धारा 323, 307 आई पी सी कै तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। थानाअध्यक्षसुनीत कुमार ने बताया कि इस समय अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम जोरो पर है जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घट सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






