नानपारा बहराइच नानपारा रेंज में पकड़ा गया सागवान लदा हुआ ट्रक वन कर्मियों ने ट्रक को नानपारा रेंज के 1 किलोमीटर दूरी पर खड़ा किया गया पैसे के लेनदेन में कुछ अधिकारियों के समझ में नहीं आया ट्रक को 2 घंटे तक 1 किलोमीटर दूरी पर रखा उसके बाद रात हो जाने पर ट्रक को नानपारा रेंज के सामने एक भट्ठे पर खड़ा करवा दिया तब तक पत्रकारों को सूचना मिल गई सूचना पाते ही पत्रकार जब रेंज पर पहुंचे करीब 8:00 बजे का समय था पहुंचकर वन अधिकारियों से जानकारी जब ली गई वहां के बैठे अधिकारी ने कहा कि यह ट्रक रामखेलावन फॉरेस्ट गार्ड के क्षेत्र से आई है पकड़ कर इसलिए आई है की ट्रक का लोडिंग परमिट नहीं था इसीलिए वन कर्मियों ने वहां से लाकर यहां पर खड़ा करवा दिया गया है फिर जानकारी सत्यजीत सिंह दरोगा जी से ली गई फोन पर तब उन्होंने बताया की सागवान की परमिट 100 पेड़ की थी और वह ठेकेदार 125 पेड़ कटवा दिया है इसलिए ट्रक को कब्जे में लिया गया है फिर रामखेलावन फॉरेस्ट गार्ड से जब फोन पर पूछा गया तब रामखेलावन ने बताया कि परमिट तो थी लेकिन लोडिंग परमिट नहीं थी तब उनसे फिर पूछा गया कि जो ट्रक पकड़ कर आया है इस पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं होगी तब उन्होंने बताया की सुबह रेंजर साहब जुर्माना जमा करके ट्रक को छोड़ देंगे आप लोग सुबह आना यह कहकर फोन को काट दिया अब यह समझ में नहीं आता है की कुछ अधिकारी कुछ और कह रहे हैं और कुछ अधिकारी कुछ और कह रहे हैं आखिर क्या राज है अब देखना यह है की वन विभाग नानपारा के रेंजर के साथ पूरा स्टाफ ट्रक के साथ क्या करते हैं देखना यह है रामखेलावन फॉरेस्ट गार्ड का रिकॉर्ड मेरे मोबाइल में है जो शाम को बात किए हैं और रात में ट्रक की वीडियो भी मेरे पास है और रेंज ऑफिस की वीडियो मेरे पास है ट्रक का नंबर यूपी 12 T 6108 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






