आखिर जिन्दगी की जंग हार गया विकास अग्रवाल
मैलानी खीरी कल शाम के समय नगर व्यापारी विकास अग्रवाल की वाइक लेकर घर से थोड़ी ही दूरी पर बाइक का सन्तुलन बिगड़ जाने से फिसल कर जख्मी हो गए तत्काल परिजनों ने मैलानी के एक निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज के लिए भर्ती कराया परन्तु चिकित्सक द्वारा हालत नाजुक देख कर राम मूर्ति हॉस्पिटल भौजीपुरा इलाज के लिए परिजनों द्वारा तत्काल निजी वाहन से राम मूर्ति हॉस्पिटल मे इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ उसने देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। मौत की खबर आते ही घर कोहराम मच सुबह होते ही जैसे ही यह खबर नगर के व्यापारियों को मिली शोक लहर व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए तथा उनके परिजनों को संतावना देने के लिए उनके आवास पर काफी मात्रा मे लोग उनके आवास पर पहुंच कर उनके परिजनों ढाढ़स बंधाया मृतक विकास अग्रवाल 32 वर्ष तीन भाइयों मे सबसे छोटा था तथा बडे ही मृदुल स्वभाव के थे घटना की खबर जिसने सुनी उसी की आखे नम हो गई पिता ओम प्रकाश अग्रवाल पर तो मानो मुशीवतो का पहाड़ टूट पड़ा हो बुढापे छोटे बेटे की मौत खबर व चीख चीख कर विलाप करने लगे मृतक विकास अग्रवाल के एक पुत्री तथा एक पुत्र है शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके घर लाकर उनका अंतिम संस्कार शमशान घाट मे जाकर अंतिम संस्कार किया गया उनकी अंतिम यात्रा में अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर नम आखों से अंतिम संस्कार मे शामिल हुए अंतिम दर्शन यात्रा के समय राजेश कुमार शर्मा गोपाल सिंघल मुरारी लाल अग्रवाल नरेश कुमार राजीव कुमार इस राज भाई विजेन्द्र कुमार अशोक कुमार संजय शर्मा मुकेश अग्रवाल संदीप कटियार महेन्द्र कुमार एस के चोपडा सुभाष गोयल लक्ष्मी कान्त गुप्ता सुरेश गुप्ता देवेन्द्र कुमार नरेश यादव हरिहर दत्त मिश्र भवानी शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहै।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






