मस्जिद में ध्वनि कम कराने के लिए हिन्दू समाज के युवक से नाराज होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों मे दिखा आक्रोश आरोपी द्वारा गलती की माफी मांगने पर हूआ मामला शांत
मैलानी खीरी नगर के मोहल्ला गौतम नगर वार्ड नं 2 मे स्थित नूरी मस्जिद में सहरी सुबह सहरी के समय लाउडस्पीकर की आवाज़ कम कराने के लिए अपने नाना कृष्णगोपाल के घर आये उनके नाती गौरव शुक्ला जोकि बाहर से पढ़ाई करके वापस रात दो अपने के घर पहुंचा नींद न आने के कारण उसने मस्जिद मे पहुंच कर आवाज़ कम कराने के लिए वहा मौजूद हाफिज फहीम बेग पुत्र स ईद बेग निवासी शेर पुर थाना पूरनपुर जिला पीली भीत से आवाज कम करने की बात कही गौरव ने बताया कि हाफिज जी ने कहा मुझे आवाज़ करने की जानकारी न होने की बात कही जिसपर गौरव ने आवाज स्वयं कम कर दी वही हाफिज जी यह आरोप लगाया कि उक्त युवक ने लीड निकाल दी है सुबह यह बात जब मुस्लिम समुदाय के लोगों मे पहुची तो मुस्लिम समुदाय के लोग काफी आक्रोशित होकर काफी मात्रा में एकत्र हो कर थाने पहुंचे माहौल बिगडते देख थानाध्यक्ष सुनीत कुमार ने तत्काल आरोप को घर से बुलाया नगर के सभ्रांत लोगों द्वारा मामले की सुलह समझौता के लिए सहमति से मुस्लिम समुदाय के लोग राजी हुए कि अचानक एक फिर कूछ मुस्लिम समुदाय के नव युवकों मे पुरानी बातो को लेकर लोग भडक उठे तथा थाने के सामने रोड पर खडे होकर विवाद करने की कोशिश करने लगे लेकिन वहां मौजूद उप निरिक्षक अजय कुमार मिश्र उप निरिक्षक विपिन कुमार सिंह चौकी कुकरा पृभारी महिलपाल सिंह चौकी बाँके गंज दिनेश कुमार सिंह उप निरिक्षक पारूल मिश्र आरक्षी दिलीप कुमार दिलीप कुमार आरक्षी रमा कान्त आरक्षी नरेश कुमार आरक्षी राजेश कुमार सर्वेश्व कुमार व महिला आरक्षी नीलम संगीता आशा सहित तमाम पूलिस कर्मियों ने उग्र सर भीड मे मौजूद लोगों व महिलाओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला अभिषेक प्रताप सिंह हमराह पुलिस कर्मियों के मौके पर पहुंचे तथा मस्जिद के हाफिज फहीम बेग व मुस्लिम समुदाय के लोगों की सर्वे सम्मति व आरोपी द्वारा गलती की माफी मांगने पर तथा भविष्य में पुनः इस तरह की गलती करने की बात पर सहमति से सुलहनामा लिखित रूप से लिखकर मामले को शान्त कराया गया मुस्लिम समुदाय के मौजूद लोगों मे तकरूददीन बदरुद्दीन अंसारी लियाकत शाह वारिश अली फरीद शाह हुआव अशफाक मंसुरी लियाकत खान गुडडू नबाब शाह रहनुमा बेगम कैसर जहाँ सहित तमाम लोग मौजूद रहै वही हिन्दू समाज के व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार चोपडा सुरेन्द्र मिश्र भाजपा नेता आनन्द कुमार मौर्य हरि हर दत्त मिश्र शिव गोविन्द कुशवाहा मुल्लन मिश्र सोनू अवस्थी डी के सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहै।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






