श्रावस्ती। श्रावस्ती में भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा की हार से बौखलाए भाजपा नेताओं और समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने उपद्रव कर रहे भाजपा नेताओं को खदेड़ा उसके बाद हालात सामान्य हो सके। सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडी समिति में मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड से ही गठबंधन के प्रत्याशी ने बढ़त बना ली जो अंतिम राउंड में जीत में बदल गई। बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने 5320 मतों से भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्र को शिकस्त देकर जीत हासिल की। पहली बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की है। गठबंधन प्रत्याशी को 4,41,771 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने 4,36,451 वोट हासिल किए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






