गोवर्धन क्षेत्र के गांव अडींग में वर्षो से रिश्तेदारों से पैसे ठगने वाले चोरी के आरोपी मनोज निवासी अडींग को ग्रामीणों ने बुधवार को पकड़ लिया. जिसकी ग्रामीणों खंबा से हाथ बांधकर जमकर मजामत की सिर के आधे बाल काट कर वेइज्जत किया और फिर पुलिस के हवाले किया
थाना गोवर्धन के गांव अडींग में मनोज पुत्र ओमी निवासी अडींग को ग्रामीणों द्वारा ठगी के आरोप में पकड़ लिया. जिसकी ग्रामीणों ने खूब मजामत की. और एक घर में बंधक बना लिया. आरोपी युवक के हाथ बांध दिए, ग्रामीणों का कहना है कि यह ठग मनोज पुत्र ओमी अडींग का रहने वाला है जोकि अडींग के रिश्तेदारों के घर जाकर कई सालों से पैसे ठगने का काम कर रहा है. जिसने गांव के करीब सैकड़ों लोगों से अधिक रिश्तेदारों से लाखों रुपए ले रखे हैं. जिसे आज ग्रामीणों द्वारा मथुरा में पकड़ लिया गया पकड़ कर इसे गाँव लाया गया. तो वही घुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर मजामत कर दी.और उसके बाल भी काट दिए, सूचना के उपरांत पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






