Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 12:25:36 AM

वीडियो देखें

जीत के सुनहरे ख्वाब लेकर आंखों में कटेगी आज की रात

जीत के सुनहरे ख्वाब लेकर आंखों में कटेगी आज की रात
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार प्रदीप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

गुरुवार को मतगणना है। सभी के आंखों में जीत का ख्वाब है। कोई एक्जिट पोल को लेकर आशा से भरा है तो कोई अपनी अंकगणित पर भरोसा कर रहा है। बुधवार की रात बड़ी मुश्किल से कटने वाली है। पूरे एक महीने चुनाव की धूम रही। नेताओं ने प्रत्याशियों की खूब पैलगी की। खूब संपर्क किया। बड़े नेताओं की सभाएं हुई। चुनाव की परीक्षा के रिजल्ट अब आना शुरू हो रहे हैं। उससे पहले एक्जिट पोल आए। इनको लेकर भाजपाई गदगद हैं। वहीं गठबंधन और कांग्रेस के लोगों को यकीन है कि ये एक्जिट पोल गलत हैं। क्या गलत है और क्या सही, इसका फैसला तो गुरुवार को होगा। पर उससे पहले सियासी बहस तेज है। हर दल के लोगों में सरगर्मी है। समर्थक उत्साह में हैं।

आम लोगों में जबरदस्त दिलचस्पी

चुनाव नतीजों पर आम लोगों की नजर लगी है। इसकी बानगी सोशल मीडिया से मिल रही है। हर कोई एक्जिट पोल देखकर और उत्साह में है। सभी फाइनल रिजल्ट देखना चाहते हैं। प्रशासन को भी इसकी भनक है। अंदाजा है कि मंडी समिति के बाहर भीड़ जमा हो सकती है। इसके लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।

खीरी जिले से तीन नतीजे-खीरी जिले के तीन चुनाव नतीजे आएंगे। यहां दो लोकसभा सीटों, एक विधानसभा उपचुनाव के रिजल्ट आएंगे। खीरी और धौरहरा लोकसभा सीटों से खीरी जिले की पांच विधानसभाएं जुड़ी हुई हैं। दो विधानसभाएं पड़ोसी जिले सीतापुर की भी हैं। वहीं निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी हुआ है। ऐसे में तीन नतीजों को देना भी प्रशासन के लिए छोटी चुनौती नहीं है।

बदले-बदले नजर आ रहे नेता

वो नेता जो चुनाव भर वोटर का दरवाजा नहीं छोड़ रहे थे, आजकल बदले-बदले नजर आ रहे हैं। मतदाता से उनका वास्ता खत्म हो चुका है। अब वे पार्टी दफ्तरों, कार्यकर्ताओं के बीच सिमट गए हैं। चुनाव कार्यालय सन्नाटे में हैं। वहां कोई है ही नहीं। नेता मतगणना एजेंट बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

धौरहरा लोकसभा

कुल मतदाता-16 लाख 44 हजार 156 (1644156)

पुरुष मतदाता -8 लाख 84 हजार 143 (884143)

महिला मतदाता – 7 लाख 59 हजार 918 (759918)

थर्ड जेंडर- 95

मतदान प्रतिशत-64.20

प्रत्याशी-08

खीरी लोकसभा

कुल मतदाता-17 लाख 57 हजार पाँच(175705)

पुरुष मतदाता -9 लाख 39 हज़ार 940(939940)

महिला मतदाता – 08 लाख 17 हज़ार 67(817067)

थर्ड जेंडर- 48

मतदान प्रतिशत-64.26

प्रत्यासी- 15

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *