मैलानी खीरी लोक सभा चुनाव के शान्ति पूर्ण होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक पान की दुकानों व चाय की दुकानों मुख्य बाजार में व बसो मे अपने अपने पार्टियों की जीत के आकड़े बताते हुए अपने प्रत्याशी की जीत हासिल करने की बात की चर्चा करते है सूत्रों की चुनावी चर्चा के चलते जहाँ भाजपा के समर्थक मोदी जी तरह तरह की मिली हुई योजना को देखते हुए मतदाता को अपनी ही पार्टी को मतदाता द्वारा अपनी ही पार्टी मे मतदान करने की अधिक से अधिक मतदान होने की बात मानकर सौ प्रतिशत जीत होने की बात की चर्चा करके पुनः देश मे भाजपा सरकार बनाने की जिम्मेदारी के दावेदार करते है व वही कान्ग्रेस के पार्टी के दीवाने कान्ग्रेस सरकार की नीतियों की चर्चा करते नही चूकते लेकिन गठबंधन पार्टी के समर्थक अखिलेश सरकार द्वारा 100डायल व 108 व 102 एम्बुलेंस व समाज वादी पार्टी की नीतियों का गुणगान करते हुए कही से भी हुए मतदान अपने को कमजोर मानने को तैयार नहीं है साथ ही देश मे सरकार बनाने के मजबूत दावेदारी ठोकते है लोग हार जीत को लेकर शर्ते भी लगाते हुए चर्चा सुनी जाती हैं यदि सभी दलो के प्रत्याशी व उनके समर्थक अपनी पार्टी की जीत के दावे ठोकती है तो सोचने की बात यह भी है हारने वाले पार्टी कौन सी होगी आने वाली 23 तारीख को प्रत्याशियों की भाग्य का पीटारा भी खुलने की ज्यो ज्यों तारीख नजदीक आ रही है वही प्रत्याशियों व उनके दिलो की धडकनें और भी तेज होती जा रही है चुनाव का परिणाम जानने के लोग जोर शोर से आतुर दिखाई दे रहे हैं अब देखना है कि कौन पार्टी जीत हासिल करके देश के विकास की कमान संभालेगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






