लोकसभा चुनाव 2019 के छठें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। मतदाताओं की लंबी कतारें 6 बजे से ही देखने को मिल रही है। लेकिन भदोही में मतदान के दौरान पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। भदोही के उमरा गांव में मतदान केंद्र पर वोट जारी था। दिन चढ़ने के साथ धूप बढ़ती जा रही है और उमरा गांव के मतदान केंद्र पर धूप से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए थे। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब धूप से बचाव के इंतजाम न होने के कारण मतदाताओं में रोष व्याप्त हो गया। कुछ लोगों ने इस बदइंतजामी की शिकायत की तो एक दरोगा ने मतदाता को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज लोगों ने दरोगा को दौड़ा लिया। साथ ही बोलेरो में तोड़फोड़ की। इसके बाद मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि डीपीआरओ को निर्देश देकर छाया की व्यवस्था करा दी गई। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






