मुरादाबाद। जनपद के मूंडापाण्डेय थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। जिसके बाद युवती के घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कबजे मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला बता दें कि मूंढापांडे निवासी विनोद सिंह मजदूरी करते हैं। विनोद सिंह की बड़ी बेटी तनु का रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के गांव कूप में रहने वाले पिंटू पुत्र रामपाल सिंह नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक पिंटू की बहन की ससुराल मूढापांडे की है। बहन के घर आने जाने के दौरान तनु और पिंटू का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। परिजनों को जब उनके प्रेम संबंध की जानकारी लगी तो युवती के परिजनों ने पिंटू से उसकी शादी तय कर दी, और 2 वर्ष बाद उनकी शादी होनी थी। मगर इस दौरान आरोप है कि युवक पिंटू ने शादी में दहेज की मांग शुरू कर दी और दहेज ना देने पर शादी से इंकार कर दिया। इसलिए खा लिया जहर यह बात युवती को नागवार गुजरी प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती ने आज घर में रखा सल्फास खा लिया,जिससे उसकी मौत हो गई। वहीँ इस मामले में एसओ मूंडापाण्डेय के मुताबिक पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्यवाही होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






