बांदा। प्यार उम्र नहीं देखता, ऐसी ही प्रेम मर्का थानांतर्गत एक गांव में परिजनों के सामने उजागर हुआ तो प्रेम करने वाली तीस वर्षीय चाची और 18 साल के भतीजे ने आत्मघाती कदम उठा लिया। कमरे के अंदर बहू को भतीजे के साथ सास ने देख लिया तो दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल ले जाने पर महिला की मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया है।
मार्का थाना क्षेत्र के एक गांव में तीस वर्षीय महिला के पति की मौत करीब छह साल पहले चक्की के पट्टे में फंसकर हो गई थी। घर में महिला व उसकी सास रह रही थी। बीते एक साल पहले महिला के प्रेम संबंध चचेरे जेठ के 18 वर्षीय बेटे से हो गए। युवक रोजाना चाची से मिलने घर आने जाने लगा। बाहर भी दोनों छिप छिपकर मिलने लगे। उम्र में काफी अंतर होने के चलते दोनों ही कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे और समाज में उनकी सच सामने आने को लेकर भी डर रहे थे।
शुक्रवार की शाम युवक अपनी प्रेमिका चाची से मिलने घर आया और कमरे के अंदर चला गया। इस बीच आई सास ने विधवा बहू को भतीजे के साथ कमरे के अंदर देख लिया। इसपर सास ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसकी जानकारी होते ही चाची व भतीजा घबरा गए। बहू के काफी मिन्नत करने के बाद सास ने दरवाजा खोला और दोनों को काफी खरी खोटी सुनाई। कहा सुनी के बीच भतीजे ने दादी को धक्का देकर गिरा दिया।
लोकलाज के भय से शनिवार भोर पहर चाची ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसकी हालत बिगड़ते देखकर प्रेमी भतीजे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में चाची की मौत हो गई। वहीं भतीजे को गंभीर हालत में कानपुर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन का कहना था कि प्रेम प्रसंग के चलते घटना हुई है, यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






