महराजगंज/संतकबीरनगर। मेंहदावल के जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज में संतकबीर नगर के बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन निषाद के पक्ष में जनसभा करने आईं सिने तारिका हेममालिनी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे। क्या बूढे क्या नौजवान, सभी शोले फिल्म की अदाकारा बसंती को अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते थे। हेमामालिनी का ग्लैमर कुछ इस कदर हावी रहा कि मंच के करीब लोग पुलिस से धक्क-मुक्की करके भी उनको एक पल निहार लेना चाहते थे। कुशीनगर में भाजपा नेत्री सिने स्टार हेमामालिनी ने कहा कि मैं मथुरा की गोपी हूं। आपने हमें मतलब भाजपा को इतनी शक्ति दी है कि आज पूरा विपक्ष डर रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को गैस चूल्हा दिया गया है। मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो एक अच्छा दिल भी है। आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने वाले प्रधानमंत्री हैं मोदी है। देश को सम्मान व सुरक्षा देने का काम मोदी ने किया है। एक तरफ देश का भविष्य सुधारने में मोदी जुटे हैं तो विपक्ष मोदी को हटाने के लिए जुटा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






