Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 20, 2025 2:37:52 AM

वीडियो देखें

फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम

फ्री एण्ड फेयर मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध: डीएम

बहराइच 04 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों व समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में आयोजित ब्रीफिंग बैठक को सम्बोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने कहा कि विगत निर्वाचनों में जनपद का इतिहास बहुत शानदार रहा है। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को भी सभी अधिकारी अपनी सूझ-बूझ और अनुभव के सहारे शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रकिया सम्पन्न करायेगें। बैठक के दौरान पुलिस प्रेक्षक एम.आर. घूर्ये ने भी सेक्टर पुलिस आफिसरों को शान्तिपूर्ण चुनाव प्रकिया सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने जानकारी दी कि निर्वाचन को शानितपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए 01 बूथ वाले मतदान केन्द्रों पर 02-02 सशस्त्र आरक्षी व होमगार्ड्स, 02 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 मुख्य आरक्षी, 02 सशस्त्र आरक्षी व 04 होमगार्ड्स, 03 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 मुख्य आरक्षी, 02 सशस्त्र आरक्षी 01 निशस्त्र आरक्षी व 06 होमगार्ड्स, 04 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 उप निरीक्षक, 02 सशस्त्र आरक्षी 02 निशस्त्र आरक्षी व 08 होमगार्ड्स, 05 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 उ.नि., 01 मुख्य आरक्षी, 02 सशस्त्र आरक्षी 02 निशस्त्र आरक्षी व 10 होमगार्ड्स, 06 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 उ.नि., 01 मुख्य आरक्षी, 02 सशस्त्र आरक्षी 02 निशस्त्र आरक्षी व 12 होमगार्ड्स, 07 बूथ वाले केन्द्रों पर 01 उ.नि., 02 मुख्य आरक्षी, 02 सशस्त्र आरक्षी 01 निशस्त्र आरक्षी व 14 होमगार्ड्स, 08 बूथ वाले केन्द्रों पर 02-02 उ.नि., मुख्य आरक्षी व सशस्त्र आरक्षी 03 निशस्त्र आरक्षी व 16 होमगार्ड्स, 09 बूथ वाले केन्द्रों पर 02-02 उ.नि., मुख्य आरक्षी व सशस्त्र आरक्षी 04 निशस्त्र आरक्षी व 18 होमगार्ड्स, 10 बूथ वाले केन्द्रों पर 02-02 उ.नि., मुख्य आरक्षी व सशस्त्र आरक्षी 05 निशस्त्र आरक्षी व 20 होमगार्ड्स की तैनाती की जा रही है।

डा. ग्रोवर ने बताया कि जनपद में वल्नरेबुल व क्रिटिकल के रूप में चिन्हित मतदान केन्द्रों पर 0.5 सेक्शन सीपीएमएफ व्यवस्थापित करने के साथ साथ 04 बूथ व उससे ऊपर के मतदान केन्द्रों पर 0.5 सेक्शन तथा संवेदनशीलता की दृष्टि से महत्वपूर्ण 03 बूथ वाले 57 मतदान केन्द्रों पर सामान्य मानक पर व्यवस्थापित बल के साथ-साथ 0.5 सेक्शन का व्यवस्थापन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष, स्वतन्त्र, भयमुक्त एवं शानितपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय पुलिस बल निरीक्षक 54, उप निरीक्षक 217, हे.का. 150, आरक्षी 764, रि.आ. 309 के अतिरिक्त अन्य जनपदों बरेली, बुलन्दशहर, मेरठ, हरदोई, उन्नाव, जीआरपी लखनऊ व झांसी, पीटीसी मुरादाबाद से उपनिरीक्षक 496, मुख्य आरक्षी 792 व आरक्षी 3374 उपलब्ध कराये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक डा. ग्रोवर ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद को 20 कम्पनी 01 प्लाटून केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का आवंटन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद को बहराइच सहित कुल 07 जनपदों के 6438 होमगार्ड्स स्वयं सेवकों की सेवाएं भी प्राप्त रहेंगी। डा. ग्रोवर ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी प्रकार की तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं।

जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी, गन्तव्य तक सुरक्षित पहुॅचने व समय से मतदान प्रारम्भ करने की सूचना समय से प्रेषित करेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग ज़रूर करें, पोलिंग पार्टी व सहायक कर्मचारियों का परिचय भी सुरक्षा कर्मियों से ज़रूर कराएं। सभी लोग ई.वी.एम. की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अन्दर मोबाइल फोन के साथ प्रवेश न करें। पोलिंग एजेन्ट की गैर ज़रूरी आवाजाही पर भी प्रभावी अंकुश रखा जाय।

श्री कुमार ने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत की अनदेखी न की जाय। यदि कोई शिकायत प्राप्त हुई है तो उस के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए ज़रूरत के अनुसार उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लायें। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़-भाड़ को एकत्र नहीं होने देंगे और मतदान के पश्चात ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुॅचवायेंगे। मतदान प्रतिशत की सूचना नियमित रूप से 02 घण्टे के अन्तराल पर प्रेषित की जाय।

इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक राजी एन.एस., मुख्य विकास अधिकारी, अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी रामसुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, ग्रामीण वीरेन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर अधिकारी, गैर जनपदों से आने वाले फोर्स के प्रभारी व अन्य सम्बंधित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *