लखीमपुर। ग्राम जहांगीराबाद मे आज रात चोरो ने 200000 से ज्यादा की नगदी तथा जेवर पर किया हांथ साफ पडोसियों मे फैली दहसतरात अपने परिवार के साथ सो रहे दम्पति को क्या पता था की उनकी गाढी कमाई पर चोरो की नजर लग गई हैं उस माँ को क्या पता था की जो जेवर बेटी की शादी के लिये खरीदे है उनको चोर चोरी कर लेंगे अपने घर के खर्चे से काट काट एक एक रुपया बचत कर जोडती रही मां को क्या पता था की चोर ले जायेंगेक्या पता था उस लाडली को जो पैसा पापा से मांग कर अपनी गुल्लक मे जमा कर रही थी ओ पैसा चोर ले जायेंगेजनपद सीतापुर के थाना सदरपुर अंतर्गत कस्बा जहांगीराबाद निवासी डाक्टर वकील अहमद खान आज 3/4 की रात अपने परिवार सहित घर मे सोया हुआ था की देर रात समय लगभग 3:00 बजे अज्ञात चोर दीवाल से होते हुए घर की छत से होते हुए घर को बनाया अपना निशाना। घटना थानाक्षेत्र के कस्बा जंहगीराबाद में प्रकाश में आयी है| जानकारी के अनुसार जंहगीराबाद निवासी डा वकील अहमद पुत्र शुबराती बीती रात अपने पूरे परिवार सहित लखनऊ से एक,वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद लगभग ग्यारह बजे अपने घर वापस लौटे| तमाम दैनिक क्रियाओं के बाद जब वो सब सो गए तब कुछ अज्ञात लोग उनके घर में ताला खोलकर घुस आए|इन चोरों द्वारा उनके घर में बचत का रखा नगदी लगभग रुपए एक लाख, दो जोडी़ पायल, दो जोडी़ झुमकी,दो सोने की अंगूठी,नाक-कान-गले के अन्य जेवर कीमत लगभग रुपए एक लाख पच्चीस हजार की चोरी कर ली गई|रात के लगभग दो बजे घटित इस वारदात में पीडि़त कोलगभग सवा दो लाख रुपये का चूना लग गया है|जानकारी होने पर भुक्तभोगी द्वारा ए शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई है| मामले को लेकर जब संवाददाता ने प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय से जानकारी की तो उन्होने बताया कि मामला संज्ञान में आया है| पीडि़त की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है|मामले की जाँच कर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






