लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण का मतदान पूरा होते ही यूपी की अकबरपुर लोकसभा सीट पर एक नया मामला सामने आया है। अकबरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकाें को सत्ताधारी दल पर भरोसा नहीं है। इसलिए कांग्रेसियों ने नवीन गल्ला मंडी (जहां ईवीएम को एकत्र कर वोटों की गिनती होगी) में डेरा डालने की तैयारी की है। अकबरपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थक मंगलवार को जिला प्रशासन से गल्ला मंडी में टेंट लगवाने की अनुमति मांगेंगे। कांग्रेसियों का कहना है कि उन्हें सत्ता पक्ष पर भरोसा नहीं है। इसलिए वह ईवीएम की निगरानी खुद भी करना चाहते हैं। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन नवीन गल्ला मंडी में रखवाई गई हैं। 23 मई को होने वाली मतगणना तक यह मशीन सुरक्षा बलों की निगरानी में गल्ला मंडी में ही रखी जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रत्याशी राजाराम पाल के भाई सियाराम पाल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। सत्ता पक्ष चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकता है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी ईवीएम की निगरानी करने का फैसला किया है। गल्ला मंडी में पार्टी की ओर से कैंप लगाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






