लखीमपुर। धौरहरा लोकसभा सीट के कस्ता में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीबसपा प्रमुख मायावती का हेलीकॉप्टर में आई तकनीकीखराबी आ गई। ऐसे में मायावतीपिछले दोघंटे से कस्ता कस्बे में ही मौजूद है। बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार की दोपहर 1:10 पर कस्ता कस्बे में पहुंची थी। यहां उन्होंने सपा-बसपा संगठन के प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। 1:20 पर मायावती ने बोलना शुरू किया और 1:45 पर उनका भाषण खत्म हो गया। इसके बाद उनको मोहनलालगंज की एक सभा में जाना था लेकिन हेलीकॉप्टर की खराबी की वजह से उनको कस्ता नहीं रुकना पड़ाएडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हेलीकॉप्टर की खराबी की वजह से वह भी उड़ान नहीं भर सकी हैं। मायावती को ले जाने के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाया गया है। मंगलवार को कस्ता पहुंची मायावती के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आनंद कुमार भी हैं;
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






