ग्राम पंचायत मुंडा बुजुर्ग के मजरा पचपेड़ी गांव के सुलेमान पुत्र बहादुर के घर में लगी आग आग लगने का कारण गन्ना भरा ट्राला जोर लोड था सेंटर से चीनी मिल जा रहा था इसी बीच पचपेड़ी गांव के रहने वाले सुलेमान पुत्र बहादुर क्या घर के पास लगे लाइट के पोल सेट वाला टकरा गया और लाइट का पोल गिरने से आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड निघासन को दी गई फायर सर्विस मौके पर आग पर काबू पालिया मौके पर कोतवाल निघासन *अमित दुबे जी* अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे *झंडी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह* मैं स्टाफ के सहित मौके पर हल्का *लेखपाल जोति प्रकाश* ने भी मौका मुआयना किया मानवाधिकार के राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश विश्वकर्मा कोतवाल साहब से इस मामले में की बात *पत्रकार राजेश राजपूत* मोके पर उपस्थित रहे कोतवाल साहब ने बताया कई धाराओं में की जाएगी कार्यवाही गाड़ी चालक पुलिस की हिरासत में. खबर लिखे जाने तक पुलिस बल मौके पर.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






