रायबरेली। राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है| पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है|सिद्धू ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के प्रचार-प्रसार के दौरान यह बयान दिया कि अगर राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हारते हैं तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। सिद्धू ने आगे कहा कि लोगों को अगर राष्ट्रवाद सीखना है तो यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सीखना चाहिए। जो रायबरेली से सांसद हैं। बतादे कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने आये हुए थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






