हमीरपुर। नशे में धुत दारोगा पर मासूम को कुचलने का आरोप लगा है. आरोप है कि एक घर के बाहर आठ साल का मासूम खेल रहा था तभी दारोगा ने सरकारी जीप से उसे कुचल दिया और मासूम को सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गया. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के दीवानपुरा का है. मासूम बच्चे की हालत देखकर लोगों ने राठ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते ही झांसी रेफर कर दिया और इलाज दौरान मासूम की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों ने जब आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की तो थाने में तैनात भारी पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर पब्लिक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पब्लिक ने उसके बाद थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस इस मामले में कार्यवाही की बात कहती नजर आ रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






