चुनाव के मैदान में जाति पर जंग जारी है, कल पीएम मोदी ने खुद को अति पिछड़ा बताया था इसके बाद विरोधी पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अगड़ी जाति के हैं लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने खुद को पिछड़ी जाति का बनाया. जाति की इस जंग में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है. प्रियंका गांधी ने कहा दिया है कि मुझे तो ये ही नहीं पता कि पीएम मोदी की जाति क्या है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे आजतक नहीं मालूम पीएम कौन सी जाति के हैं, विपक्ष ने कभी इस तरह की बातें नहीं की. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर राष्ट्रवाद को लेकर भी निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, ''मुझे तो समझ में नहीं आता कि किस तरह का राष्ट्रवाद है. किस तरह का राष्ट्रवाद है कि जब जनता आवाज उठाती है तो आप सुनने को तैयार नहीं हैं?'' पीएम ने कल कन्नौज में एक रैली के दौरान कहा था, ''बहन जी, महामिलावटी लोग, मेरी जाति तो इतनी छोटी है, गांव में एक आध घर भी नहीं होता है. मैं तो पिछड़ा नहीं, अति पिछड़ा वर्ग में पैदा हुआ हूं. आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं, इसलिए बोल रहा हूं. मैं अगले पिछड़े राजनीति का पक्षकार नहीं हूं.'' मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीतिक फायदे के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बनाया. मायावती ने कहा, ''श्री नरेंद्र मोदी पहले अगड़ी जाति में ही आते थे. लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के चलते हुए, फिर इन्होंने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए और पिछड़ों का भी हक मारने के लिए अपनी अगड़ी जाति को भी पिछड़ी जाति में शामिल करवा लिया था.''
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






