मुजफ्फरनगर : भोपा रोड पर टिहरी पेपर मिल में अचानक आग लग गई। भीषण आग से जहां लाखों का नुकसान हुआ है वहीं कई जिलों से फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई। आग की सूचना पर जिले के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं। दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। उधर थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जीवना में भी जंगल में आग लगने से गेहूं व गन्ने की फसल जल गई। यहां भी ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






