मेरठ। जिले के औरंगशाहपुर डिग्गी इलाके में बीते गत दिनों एक महिला और उसकी बेटी के बॉयफ्रेंड ने महिला के प्रेमी की हत्या कर दी। पता चला है कि, ऐसा महिला ने अपनी बेटी को बदनामी से बचाने के लिए किया। जबकि, शादीशुदा होकर भी महिला अपने उसी प्रेमी संग ही रहती थी, तब उसे अपनी या बेटी की बदनामी की चिंता न हुई। बेटी को बदनामी से बचाने के लिए उसीके ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि गत 22 अप्रैल को मेडिकल थाना क्षेत्र के मिलिट्री फार्म में औरंगशाहपुर डिग्गी निवासी राजीव उर्फ राजू की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दो दिन बाद मृतक राजीव की पत्नी आरती ने शक के आधार पर राजीव के साथ काम करने वाली महिला शमीम पत्नी बहादुर और मुसाहिद पुत्र नेक मोहम्मद निवासी औरंगशाहपुर डिग्गी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






