सिद्धार्थनगर। विधानसभा शोहरतगढ के ग्राम भरौली के राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया जो चुनाव के दौरान अजीबो-गरीब बदलाव से चुनावी सियासत तेज हो गई है लोकसभा क्षेत्रडुमरियागंज के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चन्द्रेश उपाध्यक्ष का आज उनके ही गांव के लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए सभी ग्राम वासियों में एक जुटता देखी गई वहीं अपने गांव के बेटे डॉ चन्द्रेश उपाध्याय के साथ खडे हो गये।
राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाने से अब सोचने वाली बड़ी बात यह रही कि हर गांव में हर पार्टी के सदस्य होते है वहीं अपने-अपने पार्टी के जीत का नगाड़ा सभी पीटते है लेकिन आज डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी डॉ चन्द्रेश उपाध्याय को अपना सांसद बिना वोट पड़े मानते हुए ग्रामीणों ने अपील किया है कि “हमें पार्टी में कांग्रेसचाहिए!… प्रत्याशी में डां चन्द्रेश चाहिए” ऐसी बाते ग्राम वासियों ने कहकर डॉ चन्द्रेश उपाध्याय का उत्साह बढ़ाने का काम कर दिया और वहीं ग्रामवासियों ने सभी पार्टियों को त्यागते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया और विजय श्री का नारा भी लगाया। मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि डा चन्द्रेश उपाध्याय को हम लोग संसद चुन कर दिल्ली के संसद में जरूर भेजेंगे। वहीं आज ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा शोहरतगढ़ में भी हम सभी डॉ चन्द्रेश उपाध्याय के लिए गांव-गांव चलकर सांसद बनाकर दिल्ली के संसद में चुनकर सांसद जरूर बनाएंगे तथा सांसद बनाकर सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र की कुर्सी देने का काम हम सब ग्रामीण मिलकर करेंगे। उपरोक्त बातों को कहकर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चन्द्रेश उपाध्याय को अस्वस्थ कर दिया गया है वहीं भरौली गांव के लोगों ने एक साथ कांग्रेस की सदस्यता ली पूरा का पूरा मुहल्ला कांग्रेस मय हो गया जिला बनने के तीस साल बाद यह एक रिकॉर्ड कायम हो गया है। ऐसे में अन्य पार्टियों का होस उड़ गया है। इस दौरान भुवनेसर शर्मा, लाल जीत, मोहनलाल कमलेश शुक्ला, दीपक चौरसिया, बृजेश मिश्र,अजय मिश्रा,अविनाश शुक्ला, डी एन शुक्ला अरविन्द कुमार, गुड्डू, नीरज आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






