बाराबंकी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बाराबंकी के इसरौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारे हमले किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व उनकी सरकार भूल चुकी हैं कि सत्ता देने वाली जनता होती है। उन्होंने कहा कि जब एक इंसान को सत्ता हासिल होती है तो उस सत्ता के मोह में उसे बहुत बड़ी गलतफहमी हो जाती है। वह सोचने लगता है कि वह सत्ता उसकी है। भूल जाता है कि सत्ता देने वाला कौन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भूल चुके हैं कि सत्ता देने वाले आप लोग हैं। बाराबंकी में जनसभा करने से पहले प्रियंका ने उन्नाव में रोड शो किया और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। वहीं, बाराबंकी में वह देवा शरीफ की दरगाह पर भी गईं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






