आगरा। खंदौली के गांव पोइया में यमुना किनारे बने हनुमान मंदिर पर पत्नी-बच्चों के साथ रह रहे पुजारी को 18 अप्रैल की रात बदमाशों ने हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट लिया। गुरुवार को थाना खंदौली में मामले की तहरीर दी है। बाबा महावीर नंद पुत्र सोनपाल निवासी गांव पोइया यमुना किनारे स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी हैं। पुजारी ने बताया कि 18 अप्रैल की आधी रात करीब छह बदमाशों ने हथियारों के साथ मंदिर पर धावा बोल दिया। बाहर सो रहे पुजारी, उसकी पत्नी गुड्डी देवी व तीन बच्चों को जगाकर एक ही चारपाई पर बैठा दिया। तमंचा तान कर खड़े हो गए। जान से मारने की धमकी दी। बक्से में से चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक जोड़ी खड़ाऊ और 1100 रुपये लूट लिए। बदमाशों के डर से पुजारी ने घटना की किसी को जानकारी नहीं दी। गुरुवार को पुजारी ने थाना खंदौली में पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की तहरीर दी। किन्तु थाना प्रभारी का कहना है कि मामला एक सप्ताह पुराना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






