बलरामपुर। जनपद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह अब हत्या जैसे वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामले में आज पुलिस ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अचला पुर का रहने वाला है और यह एक पूर्व पुलिस कर्मी के घर पर चौकीदारी का काम करता था। बीती देर रात इस युवक की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक के सर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि शिव शंकर कश्यप नाम के युवक की हत्या होने की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के संबंध में जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। जो भी हो इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का मानना है कि अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चंद कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम दे रहे हैं तो दूरदराज वाले स्थानों पर क्या स्थिति होगी। फिलहाल कोतवाली देहात पुलिस ने मृतक के भाई छोटेलाल की तहरीर पर अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छोटे लाल का कहना है की शिव शंकर घर पर अकेले ही रहता था तथा काशीराम आवास निकट पुलिस ऑफिस के पास बने नवनिर्मित मकानो की चौकीदारी का काम किया करता था। आज सुबह उसकी हत्या किए जाने की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






