बहराइच लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामवापुर भीलगांव रानीपुरवा मे सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर अहमद बाल्मीकि के समर्थन में बिसाल जनसभा संम्पन हुई बीलगाव गांव निवासी कलीम अहमद शाहिद अहमद की तरफ से ग्रामीणों की मांग पर की गई कलीम अहमद व सहीद आमद निवासी बीलगाव ने 101किलोग्राम का माला पहना कर लोकसभा प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि का स्वागत किया बहराइच विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड हजुरपुर बहराइच मार्ग पर रानीपुरवा भीलगांव में एक जनसभा हुई जनसभा में अखिलेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाया इस मौके पर सपा कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






