लखीमपुर। चुनावी सभा करने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को दुश्मन देश के जैसा करार दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आए तो आंतकवादियों के मामले समाप्त करेंगे लेकिन मैं कहता हूं कांग्रेस का घोषणा पत्र किसी दुश्मन देश के जैसा है। कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आए तो आतंकवादियों पर दर्ज मामले समाप्त कर देंगे। सेना को मिला विशेषाधिकार समाप्त कर देंगे। निघासन कसबे में स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने देश को नई पहचान दी है। पूरे देश के अंदर चुनाव की लहर है। दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। देश के अंदर जनता का सामान्य भाव जो सामने आया है वह मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है। त्रिपुरा, उड़ीसा, राजस्थान, केरल, हिमाचल चाहे उत्तराखंड हर जगह मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की लहर है। यूपी में 16 सीटों पर चुनाव हुए हैं। इन सभी 16 सीटों पर जनता का रुझान भाजपा के प्रति व्यापक रूप से उभर कर आया है। मतदाता में सिर्फ एक ही नाम मोदी हैं। पांच साल में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए नेक नियती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। बड़ी रेल लाइन, मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा, बड़े कारखानों को लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को भी जनता के सामने रखा है और कार्य गिनाए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के 55 साल और सपा-बसपा के सात साल के कुशासन से तुलना कर देखें तो यूपी में दो साल के भीतर भाजपा की प्रदेश सरकार ने 24 लाख गरीबों को एक-एक आवास, 2.7 करोड़ शौचालय दिए। किसान सम्मान निधि में सिर्फ यूपी में दो करोड़ 14 लाख किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजकर लाभान्वित किया है।
भाजपा ने देश को नई पहचान दी है, पूरे देश में है मोदी को पीएम बनाने की लहर :सीएम योगी
