जनपद बहराइच के तेजवापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा के हांड़न पुरवा गाँव मे बिजली के 100 वाट के बल्ब से लगी आग बहराइच के तेजवापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा के हाडन पुरवा गांव में ₹10 वाले बिजली के बल्ब से लगी आग, ननकू पुत्र मोतीलाल अपने घर में काफी दिनों से ₹10 (100 वाट) वाला बल्ब लगा रखे थे जो कल20 अप्रैल 2019 को बल्ब गर्म होने से बल्ब दग गया और घर में आग लग गई घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर हुआ खाक,, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया,, घर के अंदर जल रहे जानवरों को ग्रामीणों ने काफी दिक्कतों का सामना करते हुए बाहर निकाला
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






