रामपुर। बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरूआती तीन चरण में बीजेपी का खाता नहीं खुल पाएगा और बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस भी प्रलोभन भरे चुनावी वायदे कर रही है. मायावती ने यहां सपा उम्मीदवार आजम खां के समर्थन में गठबंधन की संयुक्त रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा, 'बीजेपी के हवा हवाई और प्रलोभन भरे चुनावी घोषणापत्र के बहकावे में नहीं आना है. बीजेपी ने देश की जनता से जो अच्छे दिन दिखाने के चुनावी वायदे किये थे, वे अधिकांश वायदे केन्द्र की पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह खोखले साबित हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी का… सबका साथ, सबका विकास… जुमलेबाजी बनकर रह गया है… इसी तरह के प्रलोभन भरे चुनावी वायदे कांग्रेस भी कर रही है.' अखिलेश ने कहा, 'हमें यकीन है इस बात का… पहले चरण और दूसरे चरण, बीजेपी का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है. तीसरे चरण में भी बीजेपी का कोई खाता खुलने वाला नहीं है.' बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में नोटबंदी व जीएसटी बिना किसी तैयारी के बहुत जल्दबाजी में लागू किये. इससे पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. इससे छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी बहुत दुखी हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और भ्रष्टाचार बढ़ा है. अखिलेश यादव ने रैली में कहा, 'देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है. कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है, जिसे दु:ख ना पहुंचा हो.' उन्होंने कहा कि किसान का जीना दूभर हो गया है और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा, 'पांच साल की दिल्ली की सरकार और दो साल की उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है. लोकतंत्र में जो जनता को दुख देते हैं, समय आने पर जनता उनसे हिसाब किताब लेने का भी काम करती है.' अखिलेश ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हमें 'महामिलावट' कहते हैं. 'वो जान लें, जनता की आवाज सुन लें कि ये महामिलावट की आवाज नहीं बल्कि इस बार महापरिवर्तन आने वाला है.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग कहते हैं कि नया देश बनेगा. ये नये देश की बात कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन कह रहा है कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है. जब नया प्रधानमंत्री बनेगा, तभी जाकर नया देश बनेगा.'
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






