बलिया। सिकन्दरपुर मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश मिश्र के क्षेत्र में प्रथम आगमन पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से अपने प्रत्याशी का स्वागत किया, इस दौरान सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ एकईल, लखनापार, संदवापुर, नगरा मोड़ होते हुए मुख्य बस स्टैंड चौराहा सिकन्दरपुर मे प्रत्याशी राजेश मिश्र के पहुचते ही वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सतर्कता के साथ पुलिस बलों के सहयोग से क्लेयर कराया। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्र अपनी गाड़ी से उतर कर स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल खोलकर मिले, काफी देर तक अपनों से गलें मिलने का सिलसिला भी चलता रहा, काफी समय बाद राजेश मिश्र को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में जोश देखते ही बन रहा था, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्र का काफिला पंदह, बहेरी, खेजुरी व खड़सरा के लिए प्रस्थान कर दिए, इस दौरान हर चट्टी चौराहों पर कांग्रेस के समर्थक व कार्यकर्ताओं ने राजेश मिश्र का जोरदार तरीके से स्वागत किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






