Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 11:20:49 AM

वीडियो देखें

प्रेक्षक ने निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा,प्रेक्षकों को सीधे फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत

प्रेक्षक ने निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा,प्रेक्षकों को सीधे फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत

गोंडा। दोनों लोकसभाओं के सामान्य प्रेक्षक जनपद पहुंच चुके हैं। गुरूवार को गोण्डा के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर तथा कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मधुकर राजे अरदद ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी से दोनों प्रेक्षकों ने मिलकर जिला प्रशानस द्वारा अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यवाही की जानकारी ली और नामांकन के बारे में विस्तार से पूछा। लोकसभा गोण्डा के सामान्य प्रेक्षक श्री निम्बालकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ गोण्डा की कोर्ट पर पहुंचकर डीएम से निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की सूची व वहां तक पहुंचने के लिए रूटमैप मांगा। उन्होने निर्वाचन कार्य में लगाई गई सभी टीमों, एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, लेखा टीम आदि द्वारा अब तक किए कार्यों के बारे में गहनता से जानकारी ली। इसके बाद प्रेक्षक ने शिकायत सेल, मीडिया मानीटरिंग कार्यालय, वीडियो अवलोकन टीम कार्यालय तथा लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने विभिन्न टीमों में लगे हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके दायित्वों के बारे में पूछा। शिकायत सेल में उन्होने निर्वाचन सम्बन्धी अब तक प्राप्त हुई शिकायतों व उनके निस्तारण तथा गुणवत्ता की जांच की। वीव्ीटी टीम से मुखातिब होकर उन्होने प्राप्त वीडियों की मानीटरिंग करने और उके बाद कार्यवाही क्या की गई के बारे में पूछा। मीडिया मानीटरिंग कार्यालय एमसीएमसी में उन्होने पेड न्यूज, विज्ञापन, तथा सोशल मीडिया की मानीटरिंग और कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी अध्धिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार, आरओ कैसरगंज/सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, एआरओ सदर/एसडीएम सदर नितिन गौर, एसडीएम तरबगंज संगमलाल यादव, एसडीएम मनकापुर वीर बहादुर यादव, शिकायत सेल प्रभारी डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, एमसीएमसी प्रभारी, वीवीटी प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गोण्डा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे सब निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी- विजिल एप के जरिए शिकायतें करें जिससे शिकायतों को अतिशीघ्रता से निस्तारित किया जा सके। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने एक एंड्रॉयड बेस एप्लिकेशन लॉच किया है जिसकी मदद से अब मतदाता चुनाव में हो रही गड़बड़ी के बारे में चुनाव आयोग को सीधे जानकारी दे सकते हैं। इस एप्लिकेशन के जरिए मतदाता चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर, वीडियो आदि को भेजा सकता है। चुनाव के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, या भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है तो इसका वीडियो या तस्वीर को इस एप के माध्यम से सीधे चुनाव आयोग तक भेजा जा सकता है। इसके अलावा गलत ढंग से प्रचार-प्रसार किया जा रहा हो तो भी शिकायतकर्ता सी-विजिल एप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत सेल के प्रभारी/उपनिदेशक कृृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि सी-विजिल एप चलाने के एन्ड्रायड फोन होना अति आवश्यक है। कोई भी शिकायतकर्ता जब इस एप पर अपनी शिकायत दर्ज करता है तो कलेक्ट्रेट में स्थापित शिकायत सेल द्वारा 5 मिनट के अन्दर के शिकायत को एफएसटी टीम के पास निस्तारण के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है। उसके बाद सम्बन्धित टीम द्वारा आधे घन्टे के अन्दर निस्तारण कर आयोग व शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाता है। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर हर हाल में निस्तारित करना होता है। इस एप पर सिर्फ निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का ही निस्तारण किया जाता है। अब तक गोण्डा में इस एप के जरिए दो हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। जिले की दोनों लोक सभा सीटों के लिए नामांकन समाप्त हो गया। 59-गोण्डा लोकसभा सीट से कुल 16 प्रत्याशियों तथा कैसरगंज से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाख्लि किए। गोण्डा से नामांकन दाख्लि करने वालों में भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह राजा भठया, सपा-बसपा गठबन्धन से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, राष्ट्रीय जनसम्भावना पार्टी से धनीराम, पीस पार्टी से हाफिल अली, विश्व मानव समाज कल्याण पार्टी से मो0 जावेद अंसारी, प्रगतिशील प्र0स0पा0 लोहिया से कुतुबद्दीन खां, विनोद कुमार सिंह निर्दलीय, पीर अली किसान मजदूर संघर्ष पार्टी, कृष्णा पटेल कांगे्रस से, नरेन्द्र सिंह निर्दलीय, महेश सिंह निर्दलीय, मुबारक अली आल इन्डिया फारवर्ड ब्लाक, राधेश्याम सुहेलदेव भारतीय सममाज पार्टी, मो0 अरबी निर्दलीय, आसमान दत्त भारत प्रभात पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार फखरूद्दीन सहित 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। वहीं कैसरगंज लोक सभा सीट से भाजपा से बृज भूषण शरण सिंह, कांग्रेस से विनय कुमार पाण्डेय उर्फ बिन्नू, सपा-बसपा गठबंधन से चन्द्रदेव राम यादव, प्र0सपा0 लोहिया से धनन्जय शर्मा, सम्राट अशोक सेना पार्टी से प्रमोद कुमार, आम जनता पार्टी से वाजिद अली, भारत प्रभात पार्टी से संतोष, राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी से उमेश कुमार, ओम प्रकाश मिश्र निर्दलीय, शिव नरायन निर्दलीय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय निर्दलीय तथा मुन्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि अब 20 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे से नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा। अब निर्वाचन से जुड़ी शिकायतें निर्वाचन आयोग से आए हुए सामान्य प्रेक्षकों के मोाइबल नम्बरों पर भी सीधेे फोन करके भी की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोण्डा लोक सभा क्षेत्र के जनरल आब्जर्बर राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर के मोबाइल नम्बर 9455702859 तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के जनरल आब्जर्बर मधुकर राजे अरदद के मोबाइल नम्बर 9450934557 पर काॅल करके शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *