शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां कांट स्थित रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने करीब 35 मिनट के भाषण में सपा-बसपा गठबंधन और काग्रेस पर करारे प्रहार किए। शाह ने कहा ये दल देश को सुरक्षत नहीं कर सकते। वह तो वोट बैंक की राजनीति करते हैं। देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा यदि पाक से गोली आई तो जवाब 'गोला' से दिया जाएगा। इसके अलावा शाह ने कहा 'जब चुनाव का समय आता है, तो बहनजी को आंबेडकर जी की याद आती है, लेकिन जब वह सत्ता में आती हैं, तो उन्हें भूल जाती हैं और अपनी प्रतिमाएं बनवाती हैं। यह भाजपा सरकार है जिसने पिछले 5 वर्षों में आंबेडकर जी के स्मारकों का निर्माण किया है। अमित शाह के इस बयान से लोकसभा चुनाव में शाहजहांपुर का सियासी पारा और तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है। अमित शाह ने कहा अगर भाजपा सत्ता में आई तो देश में घुसे घुसपैठीए चुन-चुन कर बाहर होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






