लोकसभा चुनाव 2019 अपने चरम पर है। पहले चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं और अब दूसरे व तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में सपा से भाजपा में शामिल हुईं जयाप्रदा ने भी शनिवार को अपने चुनावी क्षेत्र रामपुर में जनसभा की। रामपुर में 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर जोरदार हमला किया। उन्होंने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मैंने मुलायम सिंह जी को भी बताया कि मेरी अश्लील तस्वीरें रामपुर में घुमा रहे हैं, मुझे बचाइए। लेकिन रामपुर में किसी नेता ने मुझे बचाने की कोशिश नहीं की, तो मुझे रामपुर मजबूरी में छोड़ के जाना पड़ा। जया प्रदा आगे बोलीं, आजम खान साहब मैंने आपको भाई कहा लेकिन आपने मुझे बेहन के नाम से बद्दुआ दी, आपने मुझे जलील किया। क्या हमारे भाई कभी इस नजर से देखते हैं कि मैं नाचने वाली हूं? इसलिए मैं रामपुर छोड़ के जाना चाहती थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






